Chin or Gyan Mudra
Chin or Gyan Mudra-ज्ञान अर्थात बुद्धि-इस मुद्रा के प्रतिदिन अभ्यास से बुद्धि के स्तर पर वृद्धि होती है। ध्यान और प्राणायाम करते समय इस मुद्रा का नियमित अभ्यास करना चाहिए ।
विधि-
सर्वप्रथम वज्रासन / पद्मासन या सुखासन में बैठ जाइए।
अब तर्जनी उंगली के अग्र भाग को अंगूठे के अग्र भाग से स्पर्श कीजिए।
हाथों को घुटनो पर रखिए हथेलियों को आकाश की तरफ रखेंगे।
अन्य तीन उंगलियों को सीधा रखिए।
आँखे बंद रखते हुए श्वांस सामान्य बनाएँगे।
अपने मन को अपनी श्वांस गति पर केंद्रित रखिए।
लाभ-
-मन के विचारों की उथल पुथल कम करती है।
-मन को शांत करती है।
-एकाग्रता व स्मरण शक्ति बड़ाती है।
-सिरदर्द,उच्च रक्तचाप ,माइग्रेन,अनिंद्रा व अशांत मन में लाभ देती है।