Apana Mudra
Apana Mudra-
विधि-
सर्वप्रथम वज्रासन / पद्मासन या सुखासन में बैठ जाइए।
अब मध्यमा और अनामिका उंगली को आपस में मिलाकर अंगूठे के अग्र भाग से स्पर्श कीजिए ।अन्य दो उंगलियों को सीधा रखिए।
हाथों को घुटनो पर रखिए हथेलियों को आकाश की तरफ रखेंगे।
आँखे बंद रखते हुए श्वांस सामान्य बनाएँगे।
अपने मन को अपनी श्वांस गति पर केंद्रित रखिए।
लाभ
-मूत्र संबंधी रोगो में लाभप्रद
- गुर्दों के लिए लाभकारी
- अनिद्रा रोग दूर होता है।
- पेट संबंधित रोगो जैसे वायु विकार ,कब्ज,पाचन क्रिया आदि में लाभप्रद।
-हृदय शक्तिशाली बनता है।
-बवासीर के लिए उपयोगी है।