इन्हें भी लें काम में

   पपीते व तरबूज के छिलके गूदे की तरफ सेे हाथ-पैरों पर मलें और आधा घंटा सुखा कर पानी से धो लें। त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ेगी और त्वचा का रंग साफ रहेगा।
    आलू के छिलकों और लौकी के ताजे छिलकों को चेहरे पर मलें। एक सप्ताह में ही चेहरा दमदमाने लगेगा।
    नीबू के छिलकों को गूदे से अलग करके टुकड़े कर लें। अचार बनाने की विधि सेे इन छिलकों का अचार बना लें। पौष्टिक व स्वादिष्ट अचार तैयार है।
    छोटी या बड़ी इलायची के छिलके चाय और शक्कर के डिब्बों में डाल दें। चाय में इलायची की खूशबू आया करेगी।
    गोभी, शलजम, आलू, मटर आदि सब्जियां उबालने के बाद इसका पानी फेंके नही। इस पानी से सिर धोएं। बाल मजबूत और काले बने रहेंगे।     करेले के छिलके सुखाकर दाल, चावल आदि में डिब्बोें में डाल देने से कीड़ा नहीं लगता।
    डबल रोटी सूख गई हो तो उबलते पानी या दूध की भाप पर रखकर उलटने से नरम और खाने योग्य हो जाती है।