Wow! 2 महीने में वजन घटाए ये घर पर बना हुआ ड्रिंक
हर कोई चाहता है कि उसका वजन बिना कसरत किये और परेशानी के कम हो जाए। अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी वजन कम हो जाए तो हमारे तरीके से बताए हुए जूस का सेवन करें। इस जूस को दो महीने तक लगातार पीने से आपका वजन जरुर कम हो जाएगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि यह जूस भला है क्या तो, हम बता दें कि यह जूस टमाटर का जूस है जो कि काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। टमाटर के जूस में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं जो, कि वजन घटाने के लिये बेहद जरुरी तत्व माने जाते हैं। इसके अलावा टमाटर आपके शरीर का मैटाबॉलिज्म भी बढाता है, जो कि फैट को जल्द बर्न करता है।
इस ड्रिंक में शहद और काली मिर्च भी पड़ता है जो, कि कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में लाभकारी है। अब आइये जानते हैं वजन कम करने के लिये टमाटर का यह जूस कैसे बनाते हैं।
टमाटर की ड्रिंक की रेसिपी सामग्री- टमाटर, शहद और काली मिर्च बनाने की विधि- 2 पके टमाटर लें, उन्हें मिक्सर में पीस कर उसका रस निकालें। फिर दूसरी ओर काली मिर्च को पीस कर उसका पावडर बना लें। अब इन दोनों चीजों को एक कप में मिक्स कर लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिक्स करें। आपका ड्रिंक पीने के लिये तैयार है। इस जूस को रोजाना सुबह के समय खाली पेट पियें। बेस्ट रिजल्ट पाने के लिये इसका सेवन 2 महीने तक करें।