मोटापा से मुक्ति है बहुत आसन

  • भोजन में संतुलन - प्रतिदिन के हिसाब से सुबह शाम का भोजन चार्ट बनाएँ तथा एक समय में एक तरह की सब्जी व एक तरह के अनाज की रोटी का प्रयोग करें। इसके अलावा कुछ भी नहीं लेवें।
  • बार-बार भोजन नहीं करें - एक बार भोजन करने के बाद कम-से-कम 4 घंटे का अंतराल होना चाहिए।
  • भोजन चबा चबाकर करें- भोजन करते समय मौन रहें तथा चबा चबाकर भोजन करने से कम भोजन से ही पेट भर जाता है, संतुष्टि मिलती है तथा भोजन स्वादिष्ट भी लगता है।
  • सुबह नाश्ते में कोई फल/सब्जी का रस-जैसे लौकी, ककड़ी, ज्वारे, तोरई, मुनक्का, धनिया, अदरक, तुलसी पत्र लेवें।
  • सायंकाल में मौसम के अनुसार कोई एक फल -जैसे सेव, पाइनेपल, खरबूजा, तरबूज, ज्वारे, अनार, जामफल, जामुन, आदि।
  • सुबह व सायंकाल के समय कम से कम 30 मिनिट प्रतिदिन घूमे, हंसे व खिलखिलाएँ।
  • अपने वस्त्र स्वयं धोएँ व महिलाएँ झाडू पांेछा स्वयं करें।
  • प्रतिदिन प्राणायाम, योगासन व सूक्ष्म व्यायाम करें।
  • इन बातों पर आप यदि अमल करेंगे, इनके अनुसार चलेंगे तो निश्चित रूप से आपका मोटापा कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा।