हर बड़ी बीमारी का इलाज है अलसी के पास

हर बीमारी का इलाज अलसी

अलसी में हर बड़ी बीमारी का इलाज है यह बात 100 प्रतिशत सही है। जरूरत इस बात की है कि इसका सही ढंग से सही मात्रा में सेवन किया जाए। अलसी में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, केरोटिन, थायमिन, राइबोफ्लेविन और नियासिन पाए जाते हैं। यह गनोरिया, नेफ्राइटिस, अस्थमा, सिस्टाइटिस, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, कब्ज, बव

महिलाओं की सेहत के लिए 7 विटामिन्स

Usefull vitamins

सुबह से लेकर रात तक की दिनचर्या में महिलाएं हर तरह की जिम्मेदारियां निभाती हैं, लेकिन कई बार वे अपने स्वास्थ्य के प्रति उतनी सजग नहीं होती। जितना वे शरीर से काम लेती हैं, उतना ध्यान नहीं रख पातीं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Vakrasana-वक्रासन

विधि-

सर्वप्रथम स्थिति में आइए । दोनों पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाते हैं।
दायें पैर को घुटने से मोड़कर और बायें पैर के घुटने के बराबर में दायें पैर के पंजे को रखिए।
अब कमर को दाईं और मोड़कर बायें हाथ को दायें घुटने के बाहर से लाते हुए दायें पैर के अंगूठे को पकरना है ,दाहिना हाथ अब पीछे ले जाते हुए हथेली को ज़मीन पर रखिए ।गर्दन को धीरे-धीरे पीछे की ओर ले जाते हुए पीछे की ओर देखते हैं।
साँस समान्य बनाए रखिए। कुछ देर इसी स्थिति में रुकिये।
फिर बापिस आ जाइए।

इसी तरह अब बाएँ पैर को घुटने से मोड़कर यह आसन करें।

Pages